Ad Code

Responsive Advertisement

सूरज शिंदे ने 14 छक्के लगाकर सिर्फ 26 गेंद में ठोका शतक, क्रिस गेल का वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटाSuraj Shinde hit a century in just 26 balls by hitting 14 sixes, breaking Chris Gayle's world record

सूरज शिंदे ने 14 छक्के लगाकर सिर्फ 26 गेंद में ठोका शतक, क्रिस गेल का वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटा



नोक 99 के कप्तान सूरज शिंदे ने पुणे ओलंपिया टी20 ट्रॉफी में इतिहास रच दिया है। रिक्रिएशन क्लब के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने सिर्फ 26 गेंदों में शतक बनाकर टी20 क्रिकेट में विश्व रिकॉर्ड बनाया। पहली पारी में शिंदे के 102 रनों की तूफानी पारी की बदौलत नोक99 ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 324 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। अपनी पारी के दौरान सूरज शिंदे ने 14 गगनचुंबी छक्के लगाए।कप्तान सूरज शिंदे ने अपनी पारी में 391 के स्ट्राइक रेट के साथ तीन चौके और 14 छक्के लगाए। 

पुणे ओलंपिया टी20 ट्रॉफी एक घरेलू टूर्नामेंट है जिसमें छह टीमें भाग लेती हैं। मेट्रो सीसी, अष्टपैलु स्पोर्ट्स, नोक 99, पुनित बालन ग्रुप, रिक्रिएशन क्रिकेट क्लब, और जैन इरिगेशन। ये टूर्नामेंट डबल राउंड-रॉबिन प्रारूप पर आधारित है, जिसमें प्रत्येक टीम अन्य सभी टीमों से दो बार खेलती है।इस टूर्नामेंट के दौरान कुल 33 मैच खेले जाने वाले है। ये सभी मैच पुणे में शिंदे हाई स्कूल ग्राउं में होंगे। इस टूर्नामेंट का फाइनल 21 अप्रैल को खेला जाएगा। लीग स्टेज की चार टॉप टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी, जोकि 20 अप्रैल को होगा। टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है, उन्होंने 30 गेंद में शतक ठोका है। ऋषभ पंत ने 32 गेंद में शतक बनाया है।

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement