Ad Code

Responsive Advertisement

हमास का दावा- रफ़ाह में इसराइली बमबारी में 30 लोगों की मौतHamas claims – 30 people killed in Israeli bombing in Rafah

हमास का दावा- रफ़ाह में इसराइली बमबारी में 30 लोगों की मौत



हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि इसराइली बमबारी के चलते दक्षिण ग़ज़ा के शहर रफ़ाह में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा है कि इसराइली बमबारी में कई घायल हुए हैं. इसराइल की ओर से लगातार दावा हो रहा है कि वो रफ़ाह में हमला करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

ग़ज़ा के रफ़ाह शहर में 10 लाख से ज्यादा फलस्तीनी नागरिकों ने शरण ले रखी है. हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 7 अक्टूबर के बाद से इसराइली हमलों में 34 हजार से ज्यादा फलस्तीनी नागरिकों की मौत हो चुकी है.गज़ा में छिड़े युद्ध को रोकने के लिए कूटनीतिक कदम उठाए जा रहे हैं.

हमास का प्रतिनिधि मंडल शांति वार्ता के लिए काहिरा में मौजूद है.

हमास के एक अधिकारी ने कहा है कि संघर्षविराम और बंधकों की रिहाई को लेकर इसराइल के ताज़ा प्रस्ताव से उन्हें कोई 'आपत्ति' नहीं है. लेकिन इस बारे में बात बनने के संकेत अभी नहीं मिले हैं.अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन सऊदी अरब में हैं और वो इस डील को अमल में लाने की कोशिशों पर बात करेंगे.

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement