Ad Code

Responsive Advertisement

शाहपुर क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में खुले रूप से सट्टे,जुवे का कारोबार फल फुल रहा है- पुलिस द्वारा नही चलाया जा रहा इन पर कार्यवाही का दंण्डाBetting and gambling business is flourishing openly in rural areas of Shahpur region - Police is not taking any action against them

शाहपुर क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में खुले रूप से सट्टे,जुवे का कारोबार फल फुल रहा है- पुलिस द्वारा नही चलाया जा रहा इन पर कार्यवाही का दंण्डा



बुरहानपुर। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में सट्टा जुवां कारोबार पुरी तरह से बंद पडा है बावजूद शाहपुर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम खामनी, भावसा, चापोरा, शाहपुर,दापोरा इच्छापुर मे खुले रूप से सट्टे जुवे का कारोबार फल फुल रहा है ऐसा तो नही है कि क्षेत्र में चल रहे सट्टा जुव्वे कि जानकारी पुलिस थाना शाहपुर को नही होगी फिर भी इन पर कोई कार्यवाही नहीं कि जा रही है,एक तरफ लोकसभा चुनाव है दूसरी ओर इस क्षेत्र में खुले रूप से सट्टे जुवे का कारोबार थमने को तैयार नहीं है आपको बता दें कि ग्राम इच्छापुर मे खेतो खलियानों मे अपने ठिकाने बनाकर वहा बेठकर खुलेआम जुवा ताश पत्ते खेले जा रहे हैं वही दापोरा गांव मे से खेतो मे जाने वाले मार्ग से महज 500 मिटर दुरी पर स्थित खेत मे ताश पत्ते खुलेआम खेले जा रहे और यही नही ग्राम भावसा मे भी चौराहे पर स्थीत चाय होटल के सामने टिन शेड में सट्टा पर्ची लिखी जा रही है ओर इस सट्टा पर्ची के कारोबार से यह ग्राम मोहद गांव भी अछुता नही है यहा भी चौराहों से होते हुए गांव के बिचो बिच मे रहवासीयो के वार्डों में एक टिन शेड में बैठकर कुछ लोग बिना किसी भय के खुलेआम सट्टा पर्ची लिख रहे हैं बावजूद इन पर पुलिस थाना द्वारा इन पर कार्यवाही नही कि जा रही है जिससे आये दिन सट्टा जुवां कारोबारियों के हॉसले बुलंद हो रहे और जगह - जगह सट्टा जुवां कारोबार बडे पैमाने पर क्षेत्र में फैला रहे है। 

चौपाल पर चर्चा है की यह कारोबार काफी समय से क्षेत्र में चल रहा है और स्कूल पढ़ने वाले बच्चे भी इसमे लिप्त हो रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement