Ad Code

Responsive Advertisement

किसान के पुत्र ने गांव सहित शहर का नाम किया गौरवान्वित अग्निवीर आर्मी मे सिलेक्शन होने पर सात महिनो के ट्रेनिंग के लिए हुआ रवाना चेतन Farmer's son made the city and village proud. After being selected in Agniveer Army, Chetan left for seven months training.

किसान के पुत्र ने गांव सहित शहर का नाम किया गौरवान्वित अग्निवीर आर्मी मे सिलेक्शन होने पर सात महिनो के ट्रेनिंग के लिए हुआ रवाना चेतन

ग्रामीणो ने चेतन का शॉल श्रीफल से स्वागत कर उज्जवल भविष्य की कामनाओं को लेकर दी बधाइयां


बुरहानपुर। जिले के छोटे से गांव ग्राम बिरोदा मे रहने वाले एक किसान के पुत्र ने अपने माता-पिता और गांव और शहर का नाम रोशन किया है आपको बता दें कि किसान सोहनलाल पाटिल के पुत्र चेतन तिन साल से लगन और निष्ठा से मैहनत करते हुए आज चेतन सफल हुआ है चेतन ने अग्निवीर आर्मी में फिजिकल पास कर गांव का ओर शहर का नाम गौरवान्वित किया है चेतन अब सात माह के लिए अग्निवीर आर्मी ट्रेनिंग पर जा रहा है जिसको लेकर ग्रामीणों ने चेतन को गांव मे भ्रमण करवाया जहा ग्रामीणो ने चेतन का जगह जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया ओर बधाईया देते हुए उज्जवल भविष्य कि कामनाएं कि है चेतन के परीवार मे माता-पिता हात मजदूरी का काम करते हैं और चेतन से एक बडा भाई है एक उससे छोटा भाई है वह भी स्कूल पढ रहे हैं चेतन भी स्कूल पढ रहा था चेतन ने बताया कि मेरा सपना था कि मैय अपने देश के लिए सेवा कर सकु जिसको लेकर मैय तिन साल से मेहनत करते आ रहु और आज मेरा लक्ष पुरा हुआ है अब मैं देश की सेवा में 7 महिनो के लिए अग्निवीर आर्मी ट्रेनिंग पर जा रहा हूं।

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement